कोलकाता । छात्र नेता अनीश खान की रहस्यमय मौत मामले में रातभर छात्र धरने पर बैठे रहे हैं। साथ ही गुरुवार को सुबह से ही छात्रों का प्रदर्शन जारी है। माकपा छात्र संगठन एसएफआई की ओर से आज भी विरोध जुलूस निकाला जा रहा है
नतीजतन कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में आज भी जाम लगने की आशंका है। अनीश खान की हत्या के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर आलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कल एक जुलूस निकाला था जिसमें आजादी के नारे लगाए थे। इसके अलावा जादवपुर विश्वविद्यालय, प्रेसीडेंसी कॉलेज में भी विरोध प्रदर्शन जारी है।
छात्र आज भी सड़कों पर जुलूस निकाल रहे हैं। इधर पुलिस भी तत्पर है और जगह-जगह बैरिकेडिंग कर चुके हैं।