जलपाईगुड़ी, 30 जनवरी । तृणमूल की ट्रेड यूनियन आईएनटीटीयूसी के नए जिलाध्यक्ष तपन दे को बनाया गया है। जिसके बाद मंगलवार को राजगंज ब्लॉक नेतृत्व, ग्राम पंचायत सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थकों ने फूल और मिठाइयां खिलाकर तपन दे को बधाई दी।
सूत्रों के अनुसार, तपन दे लंबे समय से श्रमिक संगठनों से जुड़े रहे है। इसी के बाद तृणमूल ने उन्हें अपने अनुभव का इस्तेमाल करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, आईएनटीटीयूसी के नए जिलाध्यक्ष तपन दे ने कहा कि पार्टी ने मुझे जिले की बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं सबके साथ मिलकर श्रमिकों के हितों के लिए काम करूंगा।