सिलीगुड़ी, 30 जनवरी । दार्जिलिंग एवं सिक्किम ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर जयदीप यादव ने सिलीगुड़ी में एनसीसी की चार बंगाल गर्ल्स बटालियन का निरीक्षण किया।
अधिकारी को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जयदीप गोस्वामी ने यूनिट के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान ब्रिगेडियर जयदीप यादव ने यूनिट के एनसीसी एएनओ और पीआई स्टाफ के साथ बातचीत की और प्रशिक्षण और प्रशासन के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए उनकी सराहना की। ब्रिगेडियर जयदीप यादव ने जोर देकर कहा कि एनसीसी बालिका कैडेटों को सेना अधिकारी, अग्निवीर या जीवन के सभी क्षेत्रों में नेता बनने के लिए प्रशिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।
