चिरकुंडा ।वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्दश पर चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान सोमवार को झारखंड बंगाल सीमा पर चलाया गया। इस दौरान वाहनों की डिक्की सहित कागजात की जांच की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहनों की डिक्की और संबंधित कागजात की जांच की जा रही है। जांच के दौरान अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जांच अभियान अगले आदेश तक जारी रहेगा।