रानीगंज। हाल ही में एडीपीसी की तरफ से कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए थे । उन्ही में से एक हैं रानीगंज थाना प्रभारी सुदीप दासगुप्ता। सुदीप दासगुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान रानीगंज में न सिर्फ कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारा बल्कि पुलिस पब्लिक संबंधों को भी बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज जबकि उनका तबादला हो गया है तो पूरे रानीगंज के लोगों को उनके जाने का दुख है। सन ऑफ बंगाल की तरफ से उनको विदाई दी गई। रानीगंज थाने में सन ऑफ बंगाल की टीम ने जाकर सुदीप दासगुप्ता को पुस्पगुछ और मेमेंटो देकर तथा उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया। सन ऑफ बंगाल के प्रतिनिधियों ने सुदीप दासगुप्ता के तबादले को रानीगंज के लिए नुकसान बताया क्योंकि उनके साथ रानीगंज के लोगों का प्रगाढ़ संबंध बन गया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुदीप दासगुप्ता कहीं भी रहें उनके साध रानीगंज के लोगों और खासकर सन ऑफ बंगाल से जुड़े हर एक शख्स का संबंध भविष्य में भी बना रहेगा। सन ऑफ बंगाल की पूरी टीम ने सुदीप दासगुप्ता को भविष्य जीवन की बधाई दी । इस मौके पर सन आफ बंगाल न्यूज़ के एडिटर इन चीफ जाहिद अनवर मुख्य सलाहकार हर्षवर्धन खेतान कानूनी सलाहकार मोहम्मद इमरान के अलावा सन ऑफ बंगाल न्यूज़ टीम से वरिष्ठ पत्रकार सम्राट दास पत्रकार फैजान सिद्दीकी राजा बनर्जी शेख जाकिर मानस सिंह रंजीत दा भी उपस्थित थे।