200 टन प्रति घंटे है इसकी क्षमता
जामुड़िया। ईसीएल कोयले की उचित गुणवत्ता को बनाए रखने को निरंतर प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में 200 टन प्रति घंटे की क्षमता वाले नये क्रशर का उद्घाटन क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने किया। इसके बारे में बताते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि कोयले की समुचित गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में कंपनी का उच्च प्रबंधन सर्वदा सचेष्ट है और उनकी प्रतिबद्धता से जुड़ते हुए क्षेत्र में इस क्रशर को स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी सहायता से पावर प्लांट्स में भेजे जाने वाले कोयले का साइज़ उनकी माँग के अनुसार उचित ढंग से किया जा सकेगा और जिस साइज़ के कोयले की माँग होगी उसी साइज़ में उसकी आपूर्ति करायी जा सकेगी। इससे कोयले की गुणवत्ता का स्तर बना रहेगा जिससे हमारे उपभोक्ताओं के साथ हमारा संबंध मधुर और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। उनके साथ कंपनी के अधिकारिगण एवं जेएसईपीएल के प्रतिनिधिगण श्री विजय सिंह, एवं अन्य की भी मौजूदगी रही।