कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसकी पहचान कमल कांति दे उर्फ राजू के तौर पर हुई है। सोमवार रात 11:00 बजे के करीब वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान सैंथिया के शारदा मोड़ पर कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर कारोबारियों ने विरोध प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीरभूम जिले में हाल में हत्या की घटनाओं में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है। आरोप लगता है कि पुलिस अपराधियों से मिली हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई में कोताही बरती जाती है।