आसनसोल (संवाददाता): आसनसोल जीटी रोड स्थित आसनसोल महावीर स्थान मंदिर परिसर में राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ की ओर से बच्चों में मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता किया गया। संस्था के अध्यक्ष पंकज संथालिया ने बताया कि कोरोना काल में बच्चे घर में रहकर अपने आप को अकेला महसूस कर रहे थे। उनका मानसिक विकास नहीं हो पा रहा था। अब उनकी संस्था ने इस को देखते हुए चित्रांकन प्रतियोगिता की पहल की है। दो भागों में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पहला ग्रुप में 4 से 8 साल के बच्चे एवं द्वितीय ग्रुप में 8 से 11 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया था। बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर निगम के नवनियुक्त चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा, शाहिद परवेज, रौनक जालान, सचिव च्यास चौहान, कोषाध्यक्ष रौनक जालान, सुमित जालान, रवि पटवारी, दीपक दीवान, आनंद अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।