आसनसोल (संवाददाता)। आसनसोल नगर निगम अन्तर्गत वार्ड संख्या 68 के तृणमूल प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी उर्फ जीतू भले ही चुनाव हार चुके हो किंतु उन्होंने अपनी राजनीतिक सक्रियता बरकरार रखी है। शनिवार को समजसेवी व तृणमूल समर्थक अवध किशोर शर्मा ने तृणमूल कांग्रेस के बाराबानी विधायक,पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं आसनसोल नगर निगम के नव मानोनित मेयर विधान उपाध्याय से उनके कार्यालय में मुलाकात की एवं मेयर बनने पर उपाध्याय को फूलों का गुलदस्ता देते हुऐ बधाई दी। शर्मा ने बताया कि एक युवा को मेयर बनाकर तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी ने नए विकास का आगाज किया है, जिसका लाभ पूरे क्षेत्र के जनता को मिलेगा शर्मा ने नव मानोनित मेयर को बराकर शहर की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया । इस दौरान उपाध्याय ने तृणमूल समर्थक को पार्टी हित के लिए कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि जनता के कार्यों के लिए तृणमूल का प्रत्येक कर्मी कृत्संकल्पित है। इस अवसर पर पिंटू यादव एवं मनोज यादव व अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।