रानीगंज (संवाददाता)। शनिवार को रानी शायर बाजोरिया वृद्ध आश्रम में 5 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। संघ के प्रमुख ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा कि प्रत्येक महीने हम लोग सामूहिक विवाह का आयोजन करते हैं जिसका पूरा खर्च की जिम्मेवारी संघ की तरफ से ली जाती है वर एवं वधू को आशीर्वाद देकर उनकी शादी संपन्न करवाई जाती है एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे बर्तन ,पलंग , अलमारी पूरे परिवार के लोगों के वस्त्र एवं अन्य वस्तुएं उन्हें उपहार स्वरूप प्रदान की जाती है। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जरूरतमंद असहाय गरीब लड़कियों का विवाह कराना मानवता की सेवा है इस तरह के कार्य में और भी लोगों को योगदान देने की जरूरत है इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन रानीगंज शाखा की महिला सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं समाज कल्याण में योगदान देने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रानी गंज शाखा की महिलाएं विगत कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कार्य कर रही हैं विगत 2 वर्षों में अध्यक्ष स्वीटी लोहिया के नेतृत्व में अभूतपूर्व सामाजिक एवं सेवा के कार्य किए गए हैं जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर तक रानीगंज शाखा का नाम प्रसिद्ध हुआ है। संस्था की तरफ से वरिष्ठ पत्रकार विमल गुप्ता, कुमार जितेंद्र ,विनोद जयसवाल एवं सरदार दलजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया। रानीगंज शाखा की अध्यक्ष स्वीटी लोहिया ने कहा कि हमारे संस्था की सभी महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है सामाजिक कार्यक्रमों में अभूतपूर्व योगदान दे रही है हमारा हौसला अफजाई करने के लिए पत्रकारों की भी सकारात्मक भूमिका एवं सहयोग हमेशा रहा है।