प्रभु श्याम के आशीर्वाद से पुनः शुरू हुई”श्री श्याम की रसोई”,मात्र 5/- रूपया में

 

कोलकाता :कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए”श्री श्याम की रसोई”को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया था। ताकि कोई संक्रमित न हो सके।प्रभु के आशीर्वाद से जिस प्रकार कोरोना का ग्राफ निरन्तर गिरता जा रहा है। और हम लोगों का जीवन सामान्य रूप से चल रहा है।इसको देखते हुए श्याम प्रेमियों ने पुनः श्री श्याम की रसोई का शुभारंभ किया गया है। कोलकाता की ह्रदय स्थली बड़ाबाजार में स्थित फुल कटरा 205 रविंद्र सारणी में “श्री श्याम की रसोई”प्रत्येक शनिवार को मात्र ₹5 में बासमती चावल, मिक्स दाल, मीठा,आचार,मिनरल वाटर दिया जाता है।”श्री श्याम की रसोई”में भक्तजन सैकड़ों की संख्या में प्रसाद ग्रहण करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *