आसनसोल। पश्चिम बर्धमान एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व में कालीपहाड़ी और डामरा अंतर्गत जंगलो में चल रही अवैध कोयला और बालू तस्करी को लेकर पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम कमेटी द्वारा आसनसोल दक्षिण थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विरोध कर रहे एआईएमआईएम नेताओं को हिरासत में लिया गया, उसके कुछ वक्त के बाद एआईएमआईएम नेताओं के द्वारा प्रतिनियुक्ति दिए जाने के बाद सभी एआईएमआईएम नेताओं को रिहा कर दिया गया। इस मौके पर एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष दानिश अजीज ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां पूरे पश्चिम बर्धमान जिले में चल रही हैं। पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम चुप नई बैठेगी, हमारा विरोध हर जगह होगी जब जब अवैध गतिविधियां होंगी तब तब हमारी ओर से विरोध होगा।