कोलकाता, 15 जनवरी । पश्चिम बंगाल में इस्लामी त्योहार पर छुट्टी की घोषणा करने वाली ममता बनर्जी की सरकार पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को “तुष्टिकरण की रानी” करार दिया है। राज्य सरकार के छुट्टी के कैलेंडर को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सोमवार को शेयर करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने लिखा, “तुष्टीकरण की राजनीति की रानी -ममता बनर्जी हैं।
पश्चिम बंगाल सरकारी कैलेंडर में छुट्टियों की सूची देखिए। सोमवार, 15 जनवरी, 2024 – मकर संक्रांति। अवकाश नहीं है।
बुधवार, 17 अप्रैल, 2024 – श्री राम नवमी। अवकाश नहीं है।
शब-ए-बारात – रविवार, 25 फरवरी, 2024 छुट्टी। अगले दिन, सोमवार, 26 फरवरी, 2024 को भी छुट्टी है।”
शुभेंदु ने आगे लिखा है, “यहां तक कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान में भी शब-ए-बारात पर कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं है। त्योहार को वैकल्पिक छुट्टियों की सूची में वर्गीकृत किया गया है। सोमवार ( 26 फरवरी) को अतिरिक्त छुट्टी देने का क्या मतलब है जबकि इस बार शब-ए-बारात रविवार को मनाई जा रही है। देखिए पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति और श्री राम नवमी के लिए कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं है, लेकिन शब-ए-बारात के अगले दिन तक अतिरिक्त छुट्टी दी गई है।”