गंगासागर में पहुंचे 65 लाख लोग, लगाई आस्था की डुबकी

कोलकाता, 15 जनवरी । त्रेता युग में मकर संक्रांति की जिस पवन तिथि पर मां गंगा ने धरती पर उतरकर सागर तट पर राजा सगर के पुत्रों को स्पर्श कर मोक्ष दिया था, उसी तिथि पर हर साल पुण्य स्नान होता है। इस बार भी गंगासागर में मकर संक्रांति के मौके पर लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। राज्य सरकार के एक मंत्री ने दावा किया है कि इस बार सागर मेले में काम से कम 65 लाख लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार तड़के देश भर से आए इन श्रद्धालुओं ने गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्नान किया। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल गंगा सागर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 लाख से अधिक है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं ने कपिल मुनि मंदिर में प्रार्थना भी की। हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों श्रद्धालु स्नान और कपिल मुनि मंदिर में पूजा करने के लिए गंगा सागर आते हैं। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने के कारण राज्य सरकार ने सागर द्वीप पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य पुलिस के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और तटरक्षक बल के जवान तैनात हैं और वहां आवश्यक उपकरण भी रखे गए हैं।
राज्य के बिजली और खेल मंत्री अरूप विश्वास ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आठ जनवरी को मेले के उद्घाटन के बाद से रविवार दोपहर तक लगभग 65 लाख श्रद्धालु गंगा सागर मेले में आए।’’ विश्वीस ने बताया कि विशाल समुद्र तट पर फैले मेला मैदान की लगभग 1,100 सीसीटीवी कैमरों और 22 ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि यहां 14 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, 45 वॉच टावर बनाए गए हैं और श्रद्धालुओं को 22 घाटों पर 36 जहाजों, 100 बड़ी नौकाओं और छह नौकाओं के जरिए सागर द्वीप तक पहुंचाया जा रहा है। जबकि मुरीगंगा नदी पर 300 फॉग लाइट (100 मीटर से कम दृश्यता में देखने में सक्षम रोशनी) लगाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?