कोलकाता । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 352 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने गुरुवार शाम इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार और गुरुवार के दरमियानी रात पासकुड़ा तमलुक राजमार्ग पर घेराबंदी की गई थी। जैसे ही एक 12 चक्का ट्रक यहां पहुंचा उसे घेर का रोक लिया गया। पासकुड़ा गर्ल्स हाई स्कूल के पास रोककर जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 176 पैकेट में भरकर रखे गए 352 किलो गांजा बरामद हुए हैं। चालक और खलासी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्होंने बताया है कि ओडिशा से गांजा को लेकर आ रहे थे और राज्य के अन्य हिस्सों में तस्करी किया जाना था। दोनों की पहचान 34 साल के जसीमुद्दीन खान और अनिसुर रहमान (33 साल) के तौर पर हुई है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गुरुवार को दोनों को तमलुक कोर्ट में पेश किया गया जहां से छह दिनों की हिरासत में ले लिया गया है।