रानीगंज(संवाददाता): आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 93 के भाजपा प्रत्याशी दिनेश सोनी ने रविवार को धुआंधार प्रचार किया स्कूल पारा, हलदर बांध ,अन्नपूर्णा लैंन, राजपाड़ा क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर प्रचार प्रसार किया। इसी वार्ड से टीएमसी के प्रत्याशी आलोक बोस भी प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं ।आलोक बोस रानीगंज के टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह भी जनता के प्रिय है। वहीं सीपीएम प्रार्थी मनोजित बोस भी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी दिनेश सोनी ने बताया कि इसी वार्ड में जन्मे एवं कई वर्षों से लगातार लोगों के सुख दुख में शामिल होते आ रहे हैं यही वजह है कि इस चुनाव में लोग खुल कर उनका समर्थन कर रहे हैं। इस वार्ड में कुल वोटर 11 हजार 57 है। दिनेश सोनी ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में रानीगंज बोरो के 8 वार्ड में भाजपा को ज्यादा वोट मिले थे एवं इस बार भी जनता का भरपूर सहयोग देखकर उनकी जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि इस वार्ड के अधिकांश इलाकों में पीने के पानी का नल की कमी है एवं सड़कों की स्थिति काफी बदहाल है इलाके के नागरिकों का आशीर्वाद मिलने के पश्चात अगर वे विजई होते हैं तो सबसे पहले पीने के पानी एवं सड़कों को पक्का करण करने का कार्य करेंगे।