आसनसोल। पश्चिम बंगाल के जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी, मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी व कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुभाष अग्रवाला ने बताया कि यह बहुत हर्ष और सौभाग्य की बात है कि उन्हें और उनकी पत्नी को, श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या में दिनांक २२ जनवरी, २०२४ को हो रहे प्राणप्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ। यह पत्र श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, प्राण प्रतिष्ठा कार्यालय द्वारा भेजा गया।
यह अद्भुत निमंत्रण पत्र के साथ पीले चावल और एक पैकेट दीपक भी मिले। सौभाग्य की बात है कि यह निमंत्रण, वरिष्ट समाजसेवी राम भक्तों द्वारा मेरे घर पर मेरे हाथों में भेंट किया गया। हम अपने आप को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहें हैं।