रानीगंज के विद्यार्थियों ने परचम लहराया चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में।
रानीगंज/ रानीगंज शहर मिनी चार्टर्ड अकाउंटेंट शहर कहलाता है क्योंकि छोटे से शहर में 400 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल कर लिए हैं। मंगलवार को फाइनल परिणाम में शहर के सात विद्यार्थियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर शहर का नाम ऊंचा किया है। प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश झुनझुनवाला की पुत्री ऋषिका झुनझुनवाला ने फाइनल परीक्षा की दो ग्रुप एक साथ क्लियर करके चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की है ऋषिका ने बतलाया कि कैंपस इंटरव्यू के पश्चात किसी बड़े संस्थान में काम करना चाहती है। वही रानीगंज के शिशु बगान के रहने वाले प्रदीप अग्रवाल के पुत्र नीतिन अगरवाल ने भी फाइनल परीक्षा के दो ग्रुप एक साथ क्लियर करके चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की है नितिन भी किसी बड़े संस्थान में कार्य करना चाहता है। रानीगंज के बाके छावछरिया की पुत्री इशिका ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की है। वही रानीगंज के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजकुमार गढ़वाला एवं रूबी गढ़वाला का पुत्र निखिल गढ़वाला ने पूरे भारतवर्ष में 42 वां स्थान प्राप्त किया है निखिल ने बतलाया कि उसके परिवार में माता-पिता एवं बहन भी चार्टर्ड अकाउंटेंट है मेरी सफलता के पश्चात पूरा परिवार चार्टर एकाउंटेंट बन गया है। वही नियामतपुर के रोहित बालोदिया ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। सुरक्षा के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।