आसनसोल ।आरएसएस कार्यकर्ता व स्वयंसेवक सौमित्र तिवारी पर दो युवकों के बीच हुई बहस के बाद एक अन्य युवक पर असलहा दिखाकर धमकाने का आरोप लगाया जा रहा है। इस घटना के मामले मे कन्यापुर चौकी पुलिस ने आसनसोल उतर थाना क्षेत्र के सेनरेले बी ब्लॉक इलाके के रहने वाले सौमित्र तिवारी नामक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक असलहा बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पकड़े गए सौमित्र को इलाके में सक्रिय आरएसएस कार्यकर्ता या स्वयंसेवक के रूप में जाना जाता है। इस घटना के विरोध में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आसनसोल नॉर्थ थाना के कन्यापुर चौकी पर विरोध प्रदर्शन किया। उधर, रात में खबर पाकर आसनसोल दक्षिण विधानसभा के भाजपा विधायक और प्रदेश सचिव अग्निमित्रा पाल कन्यापुर फांड़ि पहुंची। उनके साथ जिला सचिव अभिजीत रॉय व अन्य भाजपा नेता भी थे। उस समय वहां मौजूद तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक पर “गो बैक” के नारे लगाए। इस घटना से चौकी क्षेत्र में तनाव फैल गया। इस बीच, मंगलवार सुबह आरोपी को आसनसोल अदालत में पेश किया गया और पुलिस हिरासत में लेने का अनुरोध किया गया। इसके बाद न्यायाधीश ने उनकी जमानत खारिज कर दी और सात दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। घटना के मुताबिक, सोमवार की शाम सेनरेले इलाके में मैदान में बैठे दो युवकों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। ऐसे में एक युवक ने आरएसएस कार्यकर्ता बी ब्लॉक निवासी सौमित्र तिवारी को बुला लिया। कथित तौर पर, सौमित्र ने उस युवक और उसके दोस्तों को आग्नेयास्त्र से धमकाया। आरोप यह भी है कि उन्हें पीटा गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो कन्यापुर चौकी की पुलिस इलाके में आई और सौमित्र को गिरफ्तार कर चौकी ले गई। इस संबंध में अग्निमित्रा पाल ने कहा, मैंने पुलिस को उचित जांच की बात कही अगर कोई दोषी है तो उसे सजा मिलेगी। अगर कोई दोषी नहीं है तो उसे गलत तरीके से नहीं फंसाया जाना चाहिए। इस बीच, स्थानीय तृणमूल नेता मनोरंजन बंदोपाध्याय और माधव तिवारी ने कहा कि सेनरेले इलाका शांतिपूर्ण इलाका है। यहां विभिन्न धर्मों के लोग खूबसूरती से रहते हैं। इसलिए मैं इस घटना का विरोध कर रहा हूं। यहां कोई उकसावे की बात नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा नेता या नेता आता है। हमें पुलिस प्रशासन पर भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा। पुलिस ने निष्पक्षता से कार्रवाई करते हुए अवैध असलहे से डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।