कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरस्वती पूजा के मौके पर नई कविता लिखकर शुभकामनाएं दी है। शनिवार सुबह सुबह उन्होंने अपनी कविता ट्विटर पर डाला है। इसमें उन्होंने लिखा है कि शिक्षा की देवी मां सरस्वती की आराधना पवित्र मन से की जानी चाहिए। बांग्ला भाषा में लिखी अपनी कविता में मुख्यमंत्री ने मां सरस्वती की आराधना की है और लोगों को शुभकामनाएं भी दी हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को सुबह से ही बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में सरस्वती की आराधना की जा रही है। बनर्जी ने पहले ही लोगो से अनुरोध किया था कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा की जानी चाहिए। राज्यभर में डीजे बजाने पर पाबंदी है और शोभायात्रा निकालने पर रोक लगाई गई है।