कोलकाता, 6 जनवरी। श्री श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल का 24वां स्थापना दिवस समारोह नींबू तल्ला कोठारी पार्क में गणेशजी की पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ। इस संस्था के चेयरमैन सुशील कोठारी ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि गत 24 वर्षों से प्रतिवर्ष गणेशजी महोत्सव का आयोजन होता है। संस्था के सदस्य इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। इस कार्यक्रम में राजा वर्मा ने गणेशजी का पूजन किया। संस्था के संस्थापक जनार्दन अग्रवाल ने आगंतुकों का स्वागत किया। इस मौके पर नर-नारायण भोजन का आयोजन किया गया। हजारो लोगों ने इसे लाभ उठाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जय नारायण मुंधरा, महेश मिमानी, राजेन्द्र कोठारी, राम कुमार बिनानी, अभिषेक आशोपा आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।