आसनसोल।99 ग्रुप जहां अपना व्यवसाय फैला रही है वहीं सामाजिक दायित्वों का पालन भी कर रही है, लगातार कई सालों से झारखंड के धनबाद में हर शनिवार को नर नारायण सेवा के तहत गरीब लोगों को खाना मुहैया करवाया जाता है, अब यह मुहिम को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भी शुरू की गई है, आसनसोल के सेंड्रेले रोड स्थित रघुनाथ निवास के 99 ग्रुप के दफ्तर में 99 फाउंडेशन के बैनर तले यह नर नारायण सेवा शुरू की गई, इस सेवा का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वाशिमूल हक , 99 ग्रुप कंपनी के सीएमडी श्याम पांडे एवं कंपनी के अधिकारी गण मौजूद थे,
इस विषय पर आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने बताया कि बड़े ही फक्र की बात है कि 99 ग्रुप जहां अपना व्यवसाय आसनसोल क्षेत्र सहित पूरे पश्चिम बंगाल में फैला रही है , वहीं सामाजिक दायित्व का पालन भी कर रही है यहां पर कंपनी की तरफ से हर शनिवार को नर नारायण सेवा अर्थात गरीब लोगों को भोजन दिया जाएगा , यह आसनसोल के लिए बहुत ही अच्छी बात है यहां पर गरीब लोग आकर हर शनिवार को दोपहर का भोजन ग्रहण कर सकेंगे, इस तरह से समाज में अपना सहयोग देना कंपनी का काफी सराहनीय कदम है, हम लोग प्रशासन की तरफ से जो भी मदद होगी हम लोग जरूर इस कार्य में सहयोग करेंगे, इस विषय पर 99 ग्रुप कंपनी के सीएमडी श्याम पांडे ने कहा कि हम लोग पहले ही झारखंड में यह सेवा कई सालों से चला रहे हैं, हर शनिवार को वहां पर गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है , इसीलिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भी आज से हर शनिवार को यहां गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है , यह व्यवस्था नर नारायण सेवा के नाम से 99 ग्रुप की 99 फाउंडेशन के तरफ से की गई है, हमारे कार्यालय के सामने ही हर शनिवार को यह भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, हमारा जहां अपने व्यवसाय के प्रति अच्छा और सुंदर तरीके से व्यवसाय को बढ़ाना कर्तव्य है वहीं आम जनता की सेवा करना एवं सामाजिक दायित्व का पालन करना भी हम लोगों का धर्म है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह मुहिम हम लोगों ने आसनसोल में भी शुरू की है। इसके साथ-साथ हम लोगों ने गरीब लोगों को कंबल भी वितरण किए हैं , एवं जो बच्चे पढ़ाई में अच्छे हैं और पढ़ने में उन्हें दिक्कत आ रही है हम 99 फाउंडेशन की तरफ से आप सब की मदद से उन्हें पढ़ाने के लिऐ मदद जरूर करेंगे।