केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा : गोपाल शर्मा

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने विधायक गोपाल शर्मा का किया स्वागत

जयपुर। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि दो वर्ष में जयपुर जंक्शन लगभग 700-800 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय स्टेशन बनेगा। जयपुर जंक्शन को विश्व स्तरीय बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो चुका हैंं। इसलिए स्टेशन के आस-पास और नजदीकी क्षेत्रों में सौदर्यकरण और साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टेशन के अंदर की गंदगी को देख डीआरएम को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक गोपाल शर्मा मंगलवार को होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की ओर से फतेह सिंह बाजार में एक निजी होटल में उनके सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने इंदौर का जिक्र करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में नंबर वन शहर होने के नाते वहां के महापौर, सीईओ समेत अधिकारियों को जयपुर बुलाकर चर्चा की जाएगी। शहर को स्वच्छ रखने की निदेशा में एक विस्तृत योजना कर जल्द उसे धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि होटल क्षेत्र में कैसे बदलाव लाया जाए और राज्य सरकार से किस प्रकार से सहयोग लिया जाए। इसे लेकर चर्चा करेंगे और एक योजना तैयार करने का काम करेंगे। इस दौरान कुछ ऑटो चालक और स्थानिय दुकानदारों ने विधायक गोपाल शर्मा का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने उनके साथ चाय की चुस्की भी ली।
शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड के क्षेत्र में सफाई अभियान और अतिक्रमण मुक्त का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटकों को परेशान करने वाले असामाजिक तत्यों पर पुलिस कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जनता के दुख-सुख और उनकी समस्याओंं को सुनने और उनका निस्तारण करने के लिए ऐसी व्यवस्था की जा रही हैं।

यह व्यक्ति विशेष नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की विजय है 
उन्होंंने कहा कि सिविल लाइंस की विजय व्यक्ति विशेष की विजय नहीं हैं। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, क्षेत्र की जनता और भारत माता की विजय हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में क्षेत्र के हर वर्ग और हर कौम ने वोट दिया। धीरे-धीरे परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। एक समय बाद क्षेत्र में परिवर्तन की लहर देखने को मिलेगी।

पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के पर दिया जोर:
फेडरेशन के संरक्षक सुरेंद्र सिंह ने प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए अपने विचार रखे। फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे राज्य सरकार और पर्यटक विभाग के सामने रखने और राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र में बढ़ोतरी और रोजगार के अवसर लाने पर जोर दिया। इस मौके पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, महासचिव शैलेश प्रधान, सह सचिव अंशुल सरावगी, कोषाध्यक्ष संदीप गोगीया, कार्यकारिणी सदस्य क्षितिज शर्मा, देवेन्द्र सिंह, निर्मल शर्मा, जितेन्द्र, श्याम गुप्ता, सीताराम, विपूल वर्मा, अजय शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
…………………………………………………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?