आसनसोल । जैसे-जैसे आसनसोल नगर निगम चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। पार्टियों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड में कई स्थानों पर एक पोस्टर लगा हुआ देखा गया। जिसमें वहां के कुछ नागरिकों द्वारा 27 नंबर वार्ड के लोगों के वोट खरीदने का आरोप लगाया जा रहा है। इस पोस्टर में लिखा है कि 27 नंबर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी चैताली तिवारी के समर्थन में पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी लोगों का वोट ख़रीदने के लिए लोगों को 2 हजार रुपए देकर प्रभावित कर रहे है। इस पोस्टर के जरिए लोगों को अपना वोट बिकने न देने की अपील की गई है। साथ ही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की गई है। हालांकि इस संदर्भ में जब हमने भाजपा नेताओं से बात की तो उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को सिरे से खारिज किया और कहा कि इस तरह के पोस्टर पार्टी को बदनाम करने साजिश के तहत लगाए गए है। उन्होंने कहा कि चैताली तिवारी को यहां भरपूर समर्थन मिल रहा है। यही वजह है कि विपक्षी पार्टियां डर से भाजपा प्रत्याशी और भाजपा को बदनाम करने के लिए इस तरह की ओछी हरकतें कर रही है। वहीं जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जो पार्टी सिर्फ नारदा सारदा के पैसे पर चलती है उसे सिवाए पैसे के और कुछ नहीं सूझता। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस तरह से इस वार्ड की कुछ महिलाओं के बारे में कहा जा रहा है कि वह पैसे बाटेंगे यह इस वार्ड के महिलाओं का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी हमेशा 27 नंबर वार्ड की महिलाओं का अपमान करती आ रही है। वह चाहती है कि इस वार्ड की महिलाएं सिर्फ लोगों के घरों में काम करे। लेकिन आत्मनिर्भर न बने लेकिन भाजपा यह चाहती है कि यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर बने। घटना के संदर्भ में जब हमने टीएमसी के 106 वार्डो के कन्वेनर वी शिवदासन दासु से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास भी इस तरह की कई शिकायतें आ रही है की पैसे देकर लोगों को प्रभावित कर वोट लेने की कोशिश की जा रही है। वहीं पूछा गया कि टीएमसी के खिलाफ जिस तरह से पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप लग रहा है तो उन्होंने कहा कि आसनसोल उत्तर विधानसभा को छोड़ दें तो बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में टीएमसी के जो प्रत्याशी खड़े हुए हैं उनमें से किसी को अभी तक सिर्फ 20 हजार तो किसी को 25 हजार ही दिए जा सके है। ऐसे में टीएमसी प्रत्याशियों द्वारा वोट खरीदने के लिए पैसे देने के बाद सरासर निराधार है। वहीं उन्होंने कहा की प्रशासन को इस तरह की हरकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने 27 नंबर वार्ड से आ रही ऐसी शिकायतों पर कहा कि उस वार्ड में जो प्रत्याशी भाजपा की तरफ से हैं उन को जिताने के लिए इस तरह के प्रयास करना जरूरी है। क्योंकि यह उन लोगों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की तरफ से क्योंकि हर प्रत्याशी को 3 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। इस वजह से कई प्रत्याशी सिर्फ पैसे लेने के लिए चुनाव में शिरकत कर रहे है।