बराकर । बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा रेवन्यु अधिकारियों के साथ कल्याणेश्वरी रोड़ स्थित श्री अग्रसेन भवन में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया । जिसमें रेवन्यु विभाग आसनसोल के अतिरिक्त कमिश्नर दिलीप कुमार दास,वरीय संयुक्त आयुक्त विधू भूषण हीरा,साजिद मोहम्मद एवं मयंक राय चौधरी के अलावा चेम्बर के कई सदस्य उपस्थित थे । सर्वप्रथम चेंबर की ओर से सभी अधिकारियों को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया । इस दौरान जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए आसनसोल रेवन्यु विभाग के अतिरिक्त कमिश्नर दिलीप कुमार दास ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन लोगों के ईमेल एवं फोन नंबर पर भेजा गया नोटिश का जबाव नही भेजा गया । उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जायेगी । उन्होंने कहा कि काफी संख्या में व्यवसायियों ने पिछले 5 एवं 10 वर्ष पहले ईमेल एवं फोन नम्बर दिया था । उस नंबर पर पर संपर्क करने पर कोई उठता ही नही या फिर अन्य कोई व्यक्ति फोन उठाता है । इसलिए व्यवसायियों को अपना ईमेल एवं फोन नम्बर तथा स्थाई पता सही कराना होगा । ईमेल पर कम से कम सप्ताह मे एक बार जरूर देख लें । ताकि उसी नम्बर पर विभाग की ओर से नोटिश भेजा जा सके । इस बैठक में जीएसटी से संबंधित प्रक्रिया के बारे में बताया गया । इस अवसर पर बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल , ने अधिकारियों के सामने व्यापारियों की समस्याओं का विस्तार से चर्चा की शिविर में सचिव किशन दुधानी , बालमुकुंद अग्रवाल , श्री नारायण सुहासरिया , मिठू माधोगडिया ,महेश जालान , अर्जुन अग्रवाल , राजेश अग्रवाल ,बिनोद अग्रवाल के अलावा अन्य ब्यवसाई मौजूद थे ।