रानीगंज/ शुक्रवार की शाम को डीएवी पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ । अतिथि रानीगंज के बोरो अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी काफी अव्वल है। इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी के चैयरमेन डॉक्टर अब्दुल क्युम ने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहते हैं इस मौके पर उन्होंने स्कूल के बेहतर अंक पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रिंसिपल मन्दिरा दे ने किया उन्होंने पूरे वर्ष भर की स्कूल के कार्यों की विवरण प्रस्तुत किया एवं स्कूल के विद्यार्थी जिन्होंने शिक्षा एवं खेलकूद की अन्य क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है उन्हें अतिथियों के हाथों सम्मानित करवाया। इस मौके पर विभिन्न क्लास के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम के तहत नृत्य संगीत की प्रस्तुति की। विद्यार्थियों ने आर्ट गैलरी एवं प्रदर्शनी भी लगाई। अतिथियों ने कार्यक्रम की काफी सराहना व्यक्त की। आसपास के विभिन्न शहरों के डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल उपस्थित थे। पूरे स्कूल परिसर को रंग बिरंगी चाइनीज लाइटो से दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस मौके पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष सुशील गनेडीवाला , राजेश जिंदल, स्वप्न लॉयलका, इंद्रजीत सिंह, लायंस क्लब के अध्यक्ष दिलीप सिंह एवं सचिव वर्षा लॉयल्का सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।