
शैक्षणिक परिभ्रमण पर सामूहिक रूप से बच्चों ने किया पुल लंच और खेल-खेल में मस्ती
चितरंजन। बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल चितरंजन के कक्षा नर्सरी से 5 तक के सैकड़ो बच्चों ने शुक्रवार को चितरंजन रेल नगरी स्थित प्रसिद्ध चिल्ड्रन पार्क में पूल लंच और सैर सपाटा के साथ मौज मस्ती की। इस मौके पर बच्चों ने समूह बनाकर अपने शिक्षिका के मार्गदर्शन में खेल-खेल में मानसिक उन्नति का परिचय देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्राचार्य कुलजीत कौर के नेतृत्व में बच्चों ने चिल्ड्रन पार्क करीब स्थित देशबंधु पार्क के विभिन्न हेरिटेज पॉइंट का भी प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने नव निर्मित डिजिटल गैलरी में पहुंचकर भ्रमण किया और जानकारी प्राप्त की। इस परिभ्रमण दल के सदस्यों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का मानसिक शारीरिक और मनोवैज्ञानिक विकास होता है और मनोरंजन के साथ-साथ आनंद की अनुभूति भी बच्चे करते हैं ताकि आगे के भविष्य में वह अपने कार्यों को लगन और हुनर के साथ कर सके। बच्चों को पढ़ाई के अतिरिक्त और अन्य तरह के तनाव से दूर ले जाने और आनंद का एहसास दिलाने के लिए इस तरह के परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। बच्चों ने चिल्ड्रन पार्क के झूले तमाशा और मनोहारी वादियों के बीच पूल लंच का भी आनंद लिया तथा एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान बच्चों ने कई तरह के छोटे-छोटे इंडोर गेम्स भी अपने साथ सह पाठियों के साथ खेला।
