कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा इलाके के केंदुआ बाजार मैदान मे तृणमूल यूथ कुलटी ब्लॉक की ओर से लिट्टी चोखा का आयोजन किया गया जिसमे इलाके के लोगों सहित तृणमूल के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए, इस लिट्टी चोखा कार्यक्रम के आयोजन कर्ता कुलटी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस यूथ ब्लॉक वाइस प्रेसिडेंट अमित कुमार यादव ने बताया यह कार्यक्रम इलाके के लोगों को एक साथ जोड़कर आपसी भाईचारगी को बढ़ावा देने के उपदेश के लिये किया जा रहा है, साथ मे यह कोसिस की जा रही है की इस कार्यक्रम के जरिये और भी अधिक से अधिक लोग जुड़े जिससे कुलटी ब्लॉक इलाके के एकता के मिसाल का संदेश दूर -दूर तक जाए वहीं इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर आसनसोल तृणमूल जिला चेयरमेन व अड्डा के वाईस चेयरमेन उज्वल चटर्जी जिले के तृणमूल यूथ प्रेसिडेंट पार्थो देवासी, बिमान दत्ता, तृणमूल पार्षद ओकील दास, सलीम अख्तर, बाबन मुख़र्जी, सुब्रत्तो सिन्हा, शिवाजी यादव, सुबल, पप्पू सिंह, टुनि लोहिया, भादूरी, अफरोज, अरमान, भोलू, अनूप, रोशन, बिशाल, राहुल, नविन व शनि मुख्य रूप से उपस्थित थे
