कुल्टी। कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत लक्ष्चीपुर गेट के पास उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ पर टीएमसी पार्टी के सांसद का अभद्र बंयग नाटक करने के विरोध में भाजपा आसनसोल जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेखा भट्टाचार्य के नेतृत्व में विरोध सभा का आयोजन किया गया। उक्त सभा मे आसनसोल जिला महिला मोर्चा के महासचिव रूपा दास, कुल्टी विधानसभा के उपाध्यक्ष सह समाज सेवी टिंकु वर्मा, जिला सदस्य सुनील सरकार, उपाध्यक्ष कुल्टी मंडल 4 काजल दास, कुल्टी मंडल 3 के उपाध्यक्ष कवि सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता,लखी हेमरम, सुमित्रा हेमरम समेत काफ़ी सँख्या में महिला उपस्थित थी।
