कोलकाता, 20 दिसंबर । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगासागर मेले को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री ने आगामी 27 दिसंबर को नवान्न के सभागार में बैठक बुलाई है। बैठक में सभी विभागों के सचिवों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है। गंगासागर मेला जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा। उसी के आधार पर 27 तारीख को दोपहर 12 बजे से समीक्षा बैठक बुलाई गई है।
प्रशासन का अनुमान है कि 2024 में गंगासागर मेले में रिकॉर्ड भीड़ उमड़ सकती है। आंकड़े बताते हैं कि 2023 में दुर्गा पूजा से लेकर काली पूजा तक सागर में भीड़ उमड़ी थी।
गंगासागर मेला 8 से 15 जनवरी तक लगने वाला है। मेले में भीड़ नियंत्रण, दुर्घटना की रोकथाम और निगरानी के लिए सागरद्वीप में सभी परिवहनों पर जीपीएस ट्रैकर लगाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल गंगासागर में मकर संक्रांति वाले दिन करीब 35 लाख लोगों ने पुण्य स्नान किया था। इस बार यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है।
