विधायक अग्निमित्रा पाल ने आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर मे एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया*

आसनसोल ।श्री एंटरप्राइज की ओर से आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में आसनसोल एक्सप्रेस नामक एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ। यह रेस्टोरेंट एक परित्यक्त ट्रेन में बनाया गया है। आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल ने फीता काटकर इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री एंटरप्राइज को चलाने वाले विशाल शाह तथा नवनीता बनर्जी, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, मदन मोहन चौबे, पूर्व पार्षद आशा शर्मा, भृगु ठाकुर, शंकर चौधरी, मधु डुमरेवाल आसनसोल रेलवे डिवीजन के एडीआरएम आशीष भारद्वाज सहित कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे।

इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन कर विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सोच की बदौलत इस तरह के काम किये जा रहे हैं। ताकि लोग आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश की अर्थव्यवस्था को और तेजी से आगे ले जाने के लिए इस तरह के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने इस रेस्टोरेंट को देखकर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि इस रेस्टोरेंट में लोग आएंगे और बेहद वाजिब कीमतों पर उत्कृष्ट भोजन का आनंद उठाएंगे। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने आसनसोल मे हुए आयकर विभाग का छापेमारी को लेकर जब विधायक अग्निमित्रा पाल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है विधायक ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल पूरे देश में भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुकी है इस वजह से रोजाना किसी न किसी जगह पर केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा रेड तो किया जाएगा ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां स्वशासित एजेंसियां हैं और वह अपने नियमों के अनुसार काम करती हैं इसमें भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है उनका साफ कहना था कि जिसने भी भ्रष्टाचार किया होगा उसको उसकी सजा भुगतनी होगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है ना खाऊंगा ना खाने दूंगा भ्रष्टाचार के लिए भाजपा की नीति जीरो टॉलरेंस की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *