आसनसोल। आसनसोल नगर पालिका की ओर से आसनसोल बाजार में भीड़भाड़ व जाम से निजात दिलाने को लेकर एक के बाद एक अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चट्टोपाध्याय और उपमेयर अभिजीत घटक आसनसोल के हॉटन रोड मोड़ से सटे इलाके का दौरा किया जहां उन्होंने इलाके के दुकानदारों से बात की और दुकानदारों अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय ने पहले ही घोषणा कर दिया है कि आसनसोल शहर मे ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए अगर 12 तारीख तक दुकानदार अपनी सड़क पर विस्तारित दुकान का हिस्सा नहीं तोड़ेंगे, तो 13 तारीख से आसनसोल नगर निगम के द्वारा अभियान चलायेगा। आसनसोल नगर निगम की पहल पर मंगलवार को चेयरमैन अमरनाथ चट्टोपाध्याय और उप मेयर अभिजीत घटक ने नगर निगम अधिकारियों के साथ आसनसोल हॉटन रोड जाकर दुकानदारों से बात की. इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को समझाया कि दुकान का कितना बढ़ा हुआ हिस्सा हटाया जाए। आसनसोल शहर में भीड़भाड़ व जाम की समस्याओं को कम करने के लिए आसनसोल नगर निगम पहले ही कई कदम उठा चुकी है। आसनसोल के भगत सिंह मोड़ से सते जीटी रोड पर कई दुकानों को खाली कराकर सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो चुका है. आसनसोल शहर के बाजार क्षेत्र में जाम से निजात दिलाने के लिए आसनसोल नगर निगम के प्रतिनिधि पहले भी कई बार चिंतित हो चुके हैं।
