कोलकाता, 07 दिसंबर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिलहाल उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं। भतीजे आवेश की शादी को लेकर वह कर्सियांग पहुंची हैं। यहां उन्होंने आम लोगों के साथ उतरकर चाय बागान में चाय पत्तियां तोड़ी है। इसका वीडियो और फोटो वायरल हुआ है। उन्होंने यहां आम लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना है सीएम ने पूछा है कि लोगों को क्या समस्याएं हैं और उनके समाधान के लिए वह क्या कर सकती हैं। मुख्यमंत्री के चाय बागान दौरे को केंद्र कर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। चाय बागान में श्रमिक लोक संगीत गाते हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें वही गीत गाकर सुनाने को कहा जिसे श्रमिकों ने सीएम को सुनाया है। इसके साथ ही ममता ने अपनी लिखी हुई कविता भी चाय बागान के श्रमिकों को सुनाई