सिलीगुड़ी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में फंसे पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के तूफानगंज के माणिक तालुकदार की घर वापसी हो गई है। शुक्रवार को बागडोगरा हवाईअड्डे पर माणिक तालुकदार का स्वागत राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन पार्थप्रतिम राय और बलरामपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ने माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर किया। इस मौके पर माणिक तालुकदार के परिजन भी बागडोगरा हवाईअड्डे मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए माणिक तालुकदार ने कहा कि घर वापसी से बेहद खुश है।
वहीं, उन्होंने टनल में पूरे 16 दिन गुजारे गए उस पल को याद करते हुए कहा कि पहले 18 घंटों तक हमें ऑक्सीजन नहीं मिली। 10 दिनों तक सभी भाई मुड़ी खाकर बिताए। हमें उम्मीद थी कि सरकार बचा लेगी, जिस वजह से हमने अपना हौसला नहीं खोया। इसके बाद स्थित समान्य हुई और हमारे लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई। समय बिताने के लिए मनोरंजन और अपने को फिट रखने के लिए सभी भाइयों ने योगा का सहारा लिया। श्रमिक भाइयों की हौसले और राज्य सरकार की अथिक प्रयास से आज वे घर लौट पाए है।

