कोलकाता, 27 नवंबर । मुर्शिदाबाद में प्राइवेट बसों की हड़ताल का व्यापक असर सोमवार को देखने को मिला है। पूरे क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हो जाने के बाद बंगाल के दो प्रमुख शहरों राजधानी कोलकाता और उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी का संपर्क एक दूसरे से घंटों तक टूट गया। इसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी हुई है। इन दोनों शहरों के बीच आने जाने वाले लोगों को भारी किराया देकर प्राइवेट कारों से सफर करना पड़ा है।
मुर्शिदाबाद निजी बस परिवहन कंपनी द्वारा आहूत 24 घंटे की हड़ताल के कारण कोलकाता, बीरभूम, नदिया, बर्दवान के साथ-साथ उत्तर बंगाल जिले की सड़क परिवहन व्यवस्था लगभग ठप हो गयी। मुर्शिदाबाद बस ओनर्स एसोसिएशन ने जानकारी दी है कि सोमवार सुबह छह बजे से मंगलवार सुबह छह बजे तक जिले में बसें नहीं चलेंगी। उन्होंने यह फैसला पिछले शुक्रवार को एक बैठक में लिया था।
बस मालिकों के संगठन का दावा है कि लंबे समय से बसों का किराया नहीं बढ़ा है। डीजल और अन्य सामानों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद राज्य सरकार किराया बढ़ोतरी के लिए तैयार नहीं हो रही। इसी के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया गया है।
