कोलकाता, 25 नवंबर । शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र सर्जरी के बाद कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में पिछले तीन महीने से भर्ती हैं। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि सरकारी अस्पताल ने जानबूझकर उन्हें भर्ती रखा है ताकि जांच से बच सके। इसके बाद अब विशेष सीबीआई कोर्ट के आदेश पर जोका ईएसआई अस्पताल की ओर से चिकित्सकों की एक टीम गठित हो रही है जो सुजय कृष्ण भद्र की सेहत की जांच करेगी। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सीबीआई की विशेष अदालत में इस बावत याचिका लगाई गई थी जिसे कोर्ट ने अनुमति दे दी है। ईएसआई अस्पताल के डॉक्टरों की टीम यह देखेगी कि सुजय कृष्ण भद्र की सेहत कैसी है और उनकी आवाज का नमूना लिया जा सकता है कि नहीं।
इसके पहले गत 26 अक्टूबर को ईडी के जांच अधिकारियों ने केंद्रीय फोरेंसिक लैब के अधिकारियों को साथ लेकर एसएसकेएम के अधीक्षक पीयूष कुमार राय के साथ मुलाकात की थी। यहां तक की भद्र की चिकित्सा की जिम्मेवारी संभाल रहे विशेषज्ञ हृदय रोग डॉक्टर दीपंकर मुखर्जी ने आवाज का नमूना लेने के लिए सहमति भी दे दी थी। इसमें कुछ करना नहीं होता है। काकू से केवल वे शब्द कलवाए जाएंगे जो फोन रिकॉर्डिंग में हैं और ईडी उसे रिकॉर्ड करेगी। वह नियमित बातचीत कर रहे हैं इसलिए बहुत सामान्य प्रक्रिया है लेकिन एसएसकेएम के अधीक्षक ने इस पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने इसकी अनुमति नहीं दी है। इसके बाद ही ईडी ने कोर्ट में याचिका लगाकर सुजय कृष्ण की सेहत के बारे में अलग से जांच करने का निर्णय लिया है।