कोलकाता ; पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण में कमी का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक यहां नियमित तौर पर कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या घटकर दो हजार के नीचे पहुंची है।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 34 हजार 817 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से एक हजार 910 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसके साथ ही राज्य भर में महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19 लाख 95 हजार 516 हो गई है। इनमें से 19 लाख 49 हजार 188 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। सात हजार 727 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ्य हुए हैं। इसके अलावा 36 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हजार 619 पर पहुंच गई है। बाकी एक्टिव मरीजों की संख्या में पांच हजार 853 की कमी हुई है और कुल 25 हजार 708 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। अब तक कुल दो करोड़ 32 लाख 18 हजार 59 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं।