कोलकाता, 22 नवंबर । पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने बुधवार को कहा है कि राज्य विधानसभा की ओर से पारित 22 विधेयकों को राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस ने अभी तक अपनी सहमति नहीं दी है। राज्यपाल से इस बारे में पूछा गया था कि उन्होंने विधानसभा से पारित विधेयकों को अपनी सहमति क्यों नहीं दी। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि राजभवन में कोई भी विधेयक सहमति के लिए लंबित नहीं है। इस बारे में बुधवार को अध्यक्ष ने फिर दोहराया कि हमने आधिकारिक तौर पर लंबित विधेयकों की सूची जारी की है। अगर राज्यपाल कह रहे हैं कि राजभवन से सभी विधेयकों को सहमति दे दी गई है तो निश्चित तौर पर उनके अधिकारी उन्हें गलत सूचना दे रहे हैं। उनसे यह भी पूछा गया कि राज्यपाल ने कहा है कि केवल वे विधेयक अनुमति के लिए लंबित हैं जिन पर राज्य सरकार से स्पष्टीकरण की जरूरत है। तो इसके जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बारे में विधानसभा सचिवालय को कोई आधिकारिक जानकारी राजभवन से नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल चाहें तो लंबित विधेयकों पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं।

