आसनसोल। आसनसोल रेल पार सुकांतोपल्ली में यादव समाज द्वारा गोवर्धन पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर यादव समाज द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्णा की पूजा की गई एवं गाय के पैर धोए गए इसके साथ गाय को तिलक लगाकर उसकी पूजा किया गया एवं उनको मिठाई खिलाकर आरती उतारी गई और उसके बाद ध्वजारोहण किया गया.इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सुरेश यादव एवं संतोष यादव विनोद यादव महावीर यादव राजू यादव विशाल यादव दशरथ यादव एवं समस्त यादव परिवार उपस्थित थे.यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष सुकांतो पाली मे मनाया जाता है यहां सभी यादव समाज के लोग संगठित होकर पूजा अर्चना करते है।
