दुर्गापुर। पश्चिम बर्दवान जिला के औद्योगिक शहर दुर्गापुर के बेनाचीटी से एक सनसनी फैला देने वाली खबर सामने आई है जहां बहु सुनंदा राय ने अपने प्रेमी और भाई एवं पिता के साथ मिलकर अपनी सास एनिमा राय की पीठ पीठ कर हत्या कर दी।।

आरोपी सुनंदा राय के पति प्रशांतो राय ने बताया कि उनकी पत्नी का एक सिविक वॉलिंटियर के साथ अवैध संबंध था जिसके कारण आए दिन घर में क्लेश होते रहते थे
प्रशांत तो राय ने बताया कि उनकी पत्नी ने अपने प्रेमी और मायके वालों के साथ मिलकर उनकी मां की हत्या कर दी जिसके कारण उनकी मां आज इस दुनिया में नहीं है।।
मृतक एनिमा राय के बेटे ने आरोपियों के लिए सजा की मांगे हालांकि उन लोगों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस इस मामले की अब जांच कर रही है
