बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत , दर्शकों ने किया हर्ष का इजहार

आसनसोल। सीबीएसई द्वारा संचालित बर्नपुर रिवर साईड स्कूल चित्तरंजन का 16 वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को समारोह पूर्वक हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चितरंजन रेल इंजन कारखाना के महाप्रबंधक श्री हितेंद्र मल्होत्रा और इस मौके पर महिला कल्याण संगठन चिरेका की अध्यक्षा श्रीमती नमिता मल्होत्रा सहित अन्य मंच से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

स्कूल के स्थापना दिवस सह वार्षिक उत्सव पर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल के बच्चों द्वारा विधिध जानकारी परक और मनोरंजक कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम की सफल आयोजन में बीआरएस की प्राचार्या कुलजीत कौर विद्यालय परिवार के सदस्य सहित प्रबंधन समिति के लोगों ने सक्रिय योगदान दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के दौरान भारत की सांस्कृतिक पारंपरिक और बच्चों के प्रतिभाशाली कला की झलक देखने को मिली। वार्षिक उत्सव के दौरान स्कॉलरशिप बैच वितरण समारोह और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के साथ बच्चों को मंच से सम्मानित किया गया।

स्कूल के मैदान प्रांगण में ही विराट और भव्य आकर्षक मंच बनाया गया एवं बेहतरीन साज सज्जा,साउंड इफेक्ट और लाइट की व्यवस्था की गई थी। उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुति देख हर्ष का इजहार किया। मंच एवं कार्यक्रम स्थल तथा विद्यालय को विहंगम रूप से सजाया गया था।
