डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा वंचितो के लिए एक विशेष दिवाली

रानीगंज/ विद्यार्थियों द्वारा सहानुभूति, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी देखने को मिली जब डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों ने पिछले कुछ दिनों से कपड़े , मिठाईयां, स्टेशनरी आदि जैसे दान इकट्ठा करने के लिए एक सप्ताह का प्रयास किया विद्यार्थियों ने दान अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे दिल से आगे आए आदिवासी बस्ती बल्लभपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत में जाकर वहां के लोगों के बीच उनके चेहरों पर खुशियां लाई उनके साथ कुछ पल व्यतीत किया एवं दिवाली का उपहार उन्हें प्रदान किया। विद्यार्थियों ने बतलाया कि स्कूल की प्राचार्या मंदिरा दे से हम लोग सामाजिक जिम्मेवारी को अभी से अपनाने की प्रेरणा ली है।

स्कूल के प्रिंसिपल मंदिरा दे ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी सहानुभूति ,करुणा देखकर काफी खुशी हुई है स्कूल के विद्यार्थी अभी से जरूरतमंद की सेवा में आगे आए यह काफी खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि दीपावली और महर्षि दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने यह नेक काम किया है। स्कूल के मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारी राजेश जिंदल सुशील गनेड़ीवाला एवं लायंस अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल जहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती है वहीं विद्यार्थियों के मन में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए उन्हें जागरूक कर रही है अभी से उन्हें समाज का जिम्मेवार नागरिक बनने का प्रयास कर रही है उनके जज्बे को हम लोग सेल्यूट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *