सिलीगुड़ी, 31 अक्टूबर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मदिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुख्यालय के दिशा-निर्देशों के तहत मंगलवार को बीएसएफ कदमतला कैंप में मनाया गया। उत्तर बंगाल फ्रंटियर और उसके कमांड सेक्टर, बीओपी स्तर तक की इकाइयों द्वारा सूर्यकांत शर्मा महानिरीक्षक के गतिशील नेतृत्व में एकता का उत्सव मनाया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिनकी भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका थीं। राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर कदमतला में महानिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा द्वारा एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इस शपथ ग्रहण समारोह में सीमांत मुख्यालय के सभी अधिकारीगण व जवान उपस्थित थे। महानिरीक्षक शर्मा ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता के प्रति सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को ‘‘भारत का बिस्मार्क‘‘ कहा जाता है।

