कोलकाता/गोवा ; गोवा के हैंगर 2 ग्राउंड, कंपाल मे 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेल मे राजा दास ने रजत पदक जीतकर बंगाल का नाम रौशन किया। मालूम हो पेनकाक सिलाट आत्म-रक्षा खेल मे भारत के तमाम राज्यों ने प्रतिनिधित्व किया है । बंगाल से आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिनमें तुंगल इवेंट में राजा ने रजत पदक हासिल किया है।
बंगाल के राजा ने पदक जीत कर इतिहास के पन्नो पर स्वर्णिम अक्षरों में अपना और बंगाल का नाम दर्ज करवाया है।
इस पल पर बंगाल संस्था से अध्यक्ष तपन घोष ने खुशी जताई और पूरी बंगाल टीम को इसका श्रेय दिया है। सचिव सुनील सिंह ने भी कहा कि अभी और कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बाकी है। उम्मीद करता हूं कि बंगाल और भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार ने बधाई दी और कहा यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।