कोलकाता / हावरा ; समाज मैं अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले श्री शिवरतन कोठारी ने कोलकाता के नर्सिंग होम मैं अपनी अंतिम सांस ली।
उन्होंने हाबरा म्युनिसिपालिटी मैं पांच साल तक चेयरमैन (1993 से 1998 तक)का पद संभाला और बहुत प्रगति मूलक कार्य किया।
वो पश्चिम बंगाल प्रादेशिक महेश्वरी सभा की सभापति, महासभा के भी काफ़ी पदों पर थे। हाबरा वस्त्र व्यवसाय समिति के सभापति इसके अलावा काफ़ी समाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे।उनकी अंतिम यात्रा हाबरा से निमतलाघाट लायी गई।रास्ते में काफ़ी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
महेश्वरी समाज और हाबरा के लोगों मैं उनके जाने से शोक की लहर है। निमतला घाट पर काफ़ी समाजिक और राजनीतिक लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम बिदाई दी।समाज ने एक निष्ठावान व्यक्तित्व को खो दिया।