कोलकाता : रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अनिल लाहोटी के कोलकाता आगमन पर आयोजित एक विशेष समारोह में महानगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा श्री लाहोटी का अभिनंदन कर सम्मानित किया गया।
कोलकाता महानगर के बेल्वेडियर रोड स्थित ईस्टर्न रेलवे ऑफिसर रेस्ट हाउस, बेल्वेडियर पार्क मे आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में माहेश्वरी इंटरनेशनल बिजनेस फाउंडेशन के संस्थापक संतोष कुमार लाहोटी, राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत, माहेश्वरी सभा अध्यक्ष बुलाकी दास मीमानी, भारत स्काउट्स एंड गाइडस पश्चिम कलकत्ता के डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर अविनाश कुमार गुप्ता, श्री डीडवाना नागरिक सभा के मंत्री हरीश तिवाड़ी, माहेश्वरी भवन ट्रस्ट बीकानेर के ट्रस्टी नरेंद्र बागङी, श्रीकांत झंवर, राजेश मोहता एवं कमल गटाणी आदि रहे।
