चिरकुंडा। दुर्गा पूजा के अवसर पर क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे इस निमित्त चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनिल सिंह के नेतृत्व में चिरकुंडा,कुमारधुबी व गलफरबाड़ी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।थाना प्रभारी सिंह ने लोगों से अपील किया कि शांति पूर्वक पूजा को मनाएं व अफवाह पर ध्यान ना दें।मौके पर कुमाथधुबी ओपी व गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल मौजुद थे।
