रानीगंज/ सुरक्षा संस्था एवं पीवीटीवी के संयुक्त तत्वाधान में रानीगंज की पांच पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया गया। सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि विभिन्न मापदंडों पर आधारित पांच लोगों की निर्णायक मंडली नियुक्त की गई थी उन्हीं के अनुसार पुरस्कार वितरण किया गया है। उदय संघ राजबारी, शिशु बागान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, रानीगंज रेलवे की दुर्गा पूजा, महिलाओं की प्रमिला संघ, एवं उत्तर पली सिशुबागन पूजा कमेटी को श्रेष्ठ पूजा अवार्ड से नवाजा गया है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में चिकित्सक डीएम कार्डियोलॉजी कौशिक शूर, अरविंद सिंघानिया, जितेंद्र त्रिवेदी, जुगल प्रसाद गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
