कानपुर : कान्यकुब्ज मंच की ओर से रविवार को आयोजित एक भव्य समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ प्रेम शंकर त्रिपाठी (कोलकाता) को ‘ शारदा सम्मान ‘ सम्मानित किया गया !
यह शारदा सम्मान संसद सदस्य डाॅ अशोक वाजपेयी के द्वारा प्रदान किया गया । इस मौके पर भारतीय जन संचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रो संजय द्विवेदी और पत्रिका के संपादकद्वय विष्णु पाण्डेय एवं डाॅ आशुतोष पाण्डेय ,मध्य में वयोवृद्ध साहित्यकार डाॅ जीवन शुक्ल उपस्थित थे!
