चिरकुंडा में नौ दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम पैर व कैलिपर्स शिविर का समापन

चिरकुंडा।चिरकुंडा के सोनार डंगाल स्थित रेलवे क्रोसिंग के समीप प्रकृति फार्म (एफसीआई गोदाम) में नौ दिनों से चल रहे प्रेरणामयी महिला समिति के तत्वाधान में चल रहे निःशुल्क कृत्रिम पैर व कैलिबर्स शिविर का रविवार को समापन हुआ।शिविर में महावीर सेवा संस्थान कोलकाता के द्वारा दिव्यांगों के कृत्रिम पैर व हाथ लगाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया।यह प्रत्येक 5 वर्ष पर एक बार चिरकुंडा में कैंप आयोजित किया जाता है समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चौथा कैंप है और इस कैंप में 215 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ और 165 लोगों को कृत्रिम पैर लगाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया वहीं 09 लोगों को ट्राई साइकिल 20 लोगों को व्हीलचेयर तथा कुछ लोगों को सिलाई मशीन का वितरण करके उनके भौतिक जीवन को आनंददायक बनाया गया।मौके पर समिति के सदस्यों व महावीर सेवा संस्थान के लोगों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि महावीर सेवा संस्थान कोलकाता की संस्था है जो कोलकता के अपने वर्कशाप मे दिव्यांगों के कृत्रिम हाथ व पैर देने के साथ-साथ उनके भविष्य को संवारने का भी कार्य करती है अर्थात वर्कशाप टेक्निशियन भी दिव्यांग ही है जिन्हें ट्रेनिंग देकर एक अच्छा टेक्नीशियन बनाया गया वहीं संस्था द्वारा अन्य कार्यक्रम जैसे फिजियोथैरेपी, योग आदि के क्षेत्र में भी दिव्यांगों के करियर बनाने का भी कार्य करती है।


मौके पर मुख्य रूप से महावीर सेवा सदन के प्रमुख एसके तुलस्यान,जिया तुल्सयान,बिनोद अग्रवाल,डाॅ आनंद प्रकाश,अरून गढ़याण,अरून अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,पवन गढ़याण,महावीर शर्मा,सुशील गढ़याण,अनिल शर्मा के अलावे प्रेरणामय महिला समिति के अध्यक्ष श्रुति दुदानी,परियोजना निदेशक सुनीता अग्रवाल,शोभा अग्रवाल,सारिका गढ़याण,मंजु अग्रवाल,कुमुद गढ़याण,राज अग्रवाल,रेनू अग्रवाल,मीरा गढ़याण,संतोष शर्मा,रीता गढ़याण,किरन सर्राफ आदि मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?